Digital Marketing Course in Hindi. वर्तमान समय मैं सभी चीजे ऑनलाइन हो गयी है। ऐसे में आपको अगर अपना करियर बनाना है, तो आपको भी डिजिटल होना बहुत जरुरी है। इसके लिए आपको digital marketing कोर्स इन हिंदी के बारे में जाना चाहिए। यहाँ पर में हिंदी इसलिए कहा है, क्योकिं भारत में सभी लोग हिंदी जानते है। जिसकी वजह से अगर Digital Marketing कोर्स से सम्बंधित जानकारी अगर हिंदी में आपको मिलती है। तो इससे आप बहुत जल्दी सिख सकते है।
क्या आप जानते है की Digital Marketing कितनी तेज़ी से फैल रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोग डिजिटल मार्केटिंग हिंदी में सीखने के लिए गूगल पर digital marketing कोर्स इन हिंदी में सीखने का खोज रहे है। डिजिटल मार्केटिंग की डिमांड हर कंपनी , दुकान और छोटे व्यापारियों को अपने प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करने के लिए जरूरी हो गयी है। यह आज का आधुनिक तरीका है अपने व्यापार और सामान को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने क। आज हर व्यापारी छोटा हो या बड़ा हो अपने नाम को और ब्रांड को बढ़ाने के लिए अपनी वेबसाइट बनाना चाहता है .अब डिजिटल मार्केटिंग सीखना हुआ और भी आसान। डिजिटल आज़ादी के हिंदी डिजटल मार्केटिंग कोर्स कर के बन सकते है कामयाब डिजिटल मार्केटर। इस कोर्स में बेसिक से लेकर एडवांस्ड लेवल की ट्रेनिंग दी जाएगी, जहाँ आप सीखेंगे वेबसाइट कैसे बनाये, वेबसाइट को गूगल पर ऊपर कैसे लाये, गूगल पर एड्स कैसे चलाएं, सोशल मीडिया पर कैसे काम करें, और भी बहुत कुछ।
Digital Marketing कोर्स क्यों जरुरी है
वर्तमान समय में मार्कटिंग के सभी तरीके बदल चुके है। पहले समय में लोग टीवी और पोस्टर द्वारा अपने प्रोडक्ट को प्रमोट किया करते थे। जिसमे बहुत ज्यादा पैसा लगता था। और ज्यादा ऑडियंस भी नहीं उनके प्रोडक्ट को नहीं देखत पाती थी। लेकिन डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा अपना प्रोडक्ट उन लोगो तक सीधा दिखाया जा सकता है।
Digital marketing कोर्स के फायदे क्या है
किसी भी कोर्स को करने से पहले हमें उसके फायदे के बारे में जाना बहुत जरुरी होता है। आपको बता दें की डिजिटल मार्केटिंग कोर्स सिखने के बाद आप एफिलिएट मार्केटिंग में अभी अपना करियर बना सकते है। हलाकि अभी भी कुछ लोगो यह नहीं पता की एफिलिएट मार्केटिंग क्या है लेकिन जब आप डिजिटल मार्केटिंग सीखते है, तो आपको सब कुछ इसी में पता चल जाता है। आइये जानते है, डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के फायदे क्या है
Digital marketing कोर्स करने के बाद आपके पास जॉब के कई विकल्प होते है।
डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स की मांग लगातार बढ़ती जा रही है।
इस कोर्स को करने के बाद आप जॉब ना करके अपना खुद का बिज़नेस भी कर सकते है।
digital marketing कोर्स में आपको बहुत सरे कोर्स के विकल्प मिल जाते है।
इस सेक्टर में सैलरी भी अन्य जॉब की अपेक्षा ज्यादा मिलती है।
इस कोर्स के दौरान आपको कई नई चीजे सिखने को मिलती है।
जब भी कोई कमपनी अपना व्यापार या सर्विसेज शुरू करतीं है तो उसको सक्सेसफुल बनाने के लिए मार्केटिंग की जरूरत होती है पहले लोग मार्केटिंग के लिए अखबार , टेलीविज़न , रेडियो, इश्तहार आदि का इस्तमाल करते थे लकिन अब डिजिटल मार्केटिंग आने से ये काम और भी आसान और पावरफुल हो गया है , जब से इंटरनेट आया है तब से हर छोटी बड़ी कंपनी मार्केटिंग के लिए इंटरनेट का ही सहारा लेती ह। इंटरनेट को इस्तमाल करने वाले पूरी दुनिया में बढ़ते ही जा रहे है। इंडिया में भी हमारे प्रधान मंत्री मोदी जी ने डिजिटल इंडिया को तेजी से बढ़ाने पर और हर काम को डिजिटल करने पर जोर देना शुरू कर दिया है। अब हर आदमी जानना और सीखना चाहता है की Digital Marketing क्या है और ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे की जाती ह।
क्या आप जानते है की 2025 तक Digital Marketing का बजट 50000 करोड़ पार कर जायेगा
क्या आप भी digital marketing हिंदी में सीख कर इससे पैसा कमाना चाहेंगे
डिजिटल मार्केटर कौन होता है ?
डिजिटल मार्केटर उस व्यक्ति को बोलते हैं जो चीजों को डिजिटल रूप से बढ़ावा देने के, करने में माहिर होता है। जिसे पता होता है कि कैसे किसी वेबसाइट को गूगल में अच्छी स्थिति पर रैंक करवाना है और कैसे किसी साइट पर लोगोको लाना है।
दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूँ की डिजिटल का मतलब ऑन लाइन और मार्केटिंग का मतलब है बाजार यानि अपना बाजार या व्यापार ऑन लाइन ले कर जाना। विकिपीडिया के अनुसार अपने प्रोडक्ट या सर्विस को बेचने के लिए जिस डिजिटल टेकनोलॉजी का हम इस्तेमाल करते है उसको डिजिटल मार्केटिंग कहते ह। बड़ी बड़ी कम्पनिया हर साल लाखो रूपया खर्च करती है मार्केटिंग पर अपने प्रोडक्ट और सर्विस को लोगो तक लेकर जाने के लिये अब इन सब को देखते हुए समझना होगा की डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी है और हिंदी में ही क्यों आप सभी जानते है हमारे देश की ज्यादातर जनता हिंदी स्कूल में ही पड़ती है और हिंदी एक आसान माध्य्म है लोगो के साथ कनेक्ट करने का इसलिए हिंदी में डिजिटल मार्केटिंग सीखने में आसानी होती है और अच्छी तरहै समज भी आ जाती है। हमारी राष्ट्र भाषा भी हिंदी ही है।
हमारे देश में हिंदी में डिजिटल मार्केटिंग सीखने वाले अभी काफी कम लोग है जिनमे से सबसे ऊपर नाम है डिजिटल आज़ादी का जहा संदीप भंसाली जी डिजिटल मार्केटिंग हिंदी में सिखाते है और मैं भी उन्ही से सीख रहा हूँ।
Digital Marketing कोर्स करके मैं पैसा कैसे कमा सकता हूँ
डिजिटल मार्केटिंग सिख कर आप अच्छी नौकरी भी कर सकते है और यदि अपना व्यापार भी बढ़ाना चाहे तो बड़ा सकते है। इ वेबसाइट बना कर आप अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन सेल कर सकते है और अपना व्यापार बड़ा सकते है। , सोशल इंजन ऑप्टिमाइजेशन
ट्रेडिशनल मार्केटिंग की उपेक्षा डिजिटल मार्केटिंग नीचे दिए गए कारणों से जयादा उपयोगी ह।
1 यह किफायती होता है
2 इसका रिजल्ट अच्छा मिलता है
3 इससे कस्टमर को टारगेट करना आसान होता है
4 ब्रांडिंग के लिए उपयोगी है और मॉनिटर करना आसान होता है
5 खर्च कम आता है
6 रिपोर्ट बनाना आसान होता है
इसके लिए वेबसाइट की जानकारी होना जरूरी है इससे पैसे कमाने के लिए सबसे आसान तरीका ब्लॉग्गिंग है. एक माइक्रो निच वेबसाइट बनाये और सर्विसेज और प्रोडक्ट सेलर कमपनी को प्रचार के लिए मेल भेजे . जब तक आपका कोई प्रोडक्ट नहीं होगा कोई भी आपको Ad नहीं देगा.मार्केटिंग कर के भी क्लाइंट बना सकते हैं. जैसे स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर्स, सलून, ब्यूटी पारलर , इवेंट कमपनीज़, इत्यादि को प्रचार की जरूरत सबसे ज्यादा होती है.
digital marketing का काम बड़े शहरो में जल्दी और ज्यादा मिल जाता है. क्योंकि यहाँ के व्यापारियों को इसकी जरूरत है. यदि छोटे शहर की बात करें तो यहाँ काम कम मिलता है.
ब मैन्युफैक्चरर सीधा जुड़ना चाहते है कस्टमर से बीच की कड़ी को हटाया जा रहा है। इसको कहते है डिजिटल मार्केटिंग जो मार्जिन बीच की कड़ीयो का था वो सीधा कस्टमर को मिलने लगा
अब मै आपको डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के प्रोग्राम और Services के बारे में बता रहा हूँ।
। डिजिटल मार्केटिंग क्या होती है
2 पर्सनल ब्रांडिंग का महत्व
3 कंटेंट राइटिंग
4 वर्डप्रेस वेबसाइट कैसे बनाये
5 सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (अस इ ओ )
6 गूगल मार्केटिंग एड्।
7 फेसबुक मार्केटिंग एड्स
8 यू टूब मार्केटिंग एडस
9 ईमेल मार्केटिंग
10 व्हाट्सप्प मार्केटिंग
11 इंस्टाग्राम मार्केटिंग
12 एफिलिएट मार्केटिंग
13 मार्केटिंग ऑटोमेशन
14 इ कॉमर्स और ड्राप शिपिंग
15 ब्लॉग्गिंग
डिजिटल मार्केटिंग के कितने मुख्य उद्देश्य हैं?
इसका मुख्य उद्देश्य किसी ब्रांड, प्रोडक्ट या वेबसाइट को प्रमोट कर ऑडियंस को ग्राहक बनाना होता है। ईमेल मार्केटिंग: जी हाँ, ईमेल मार्केटिंग, यह आज भी काम करती है। इसमें कई लोगों को एक साथ प्रमोशनल ईमेल भेजे जाते हैं। इसकी खासियत यह है की यह आसान और सस्ता है।
Digital marketing कैसे करें ?
डिजिटल मार्केटिंग करना आपके कारोबार के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है बशर्तें कि इसे सही तरीके से किया जाए। ये कुछ हैं जिन्हें आप अपने मार्केटिंग अभियान को सफल बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं-
- अपने लक्ष्य निर्धारित करें –
किसी भी चीज की मार्केटिंग तब तक नहीं हो सकती है जब तक कि आप निश्चित ना हो कि मार्केटिंग करने का आपका उद्देश्य क्या है। इसलिए सबसे पहले यह तय करें कि आप मार्केटिंग करना चाहते हैं, आपके लक्ष्य क्या हैं?
- अपनी टारगेट ऑडियंस को चुनें –
एक बार जब आप अपना मार्केटिंग लक्ष्य निर्धारित कर लेते हैं तब बारी आती है- अपनी लक्षित दर्शकों निश्चित करने की। उदाहरण के लिए, अगर आपका सौंदर्य प्रसाधन का व्यापार है तो आपकी लक्षित दर्शकों कुछ इस तरह की हो सकती है-
लिंग- महिला
आयु- 18 से 50 वर्ष
रुचि- मेकअप, सौंदर्य प्रसाधन, सौंदर्य, आदि। इसमें आपको ऐसी ऑडियंस चुननी है जो आपके लिए सबसे अच्छा सबसे है।
- सही प्लेटफॉर्म चुनें –
अलग-अलग तरह के लोग अलग-अलग प्लेटफार्मों पर घूमते हैं। उदाहरण के लिए, फैशन, अभिनय और मॉडलिंग से जुड़े ज़्यादातर लोग इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं। राजनीति से जुड़े लोग ट्विटर का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। वहीं कारोबार से जुड़े लोग लिंक्डइन का ज्यादा उपयोग करते हैं।
- अपनी प्रोफ़ाइल और वेबसाइट को सही बनाएँ –
अगर आप मार्केटिंग के द्वारा लोगों को अपने सामाजिक पृष्ठों पर भेजना चाहते हैं तो विज्ञापन लगाने से पहले अपने सामाजिक खातों को सही से सेटअप कर लें। उनमें सही साख और लिंक डालें ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो।
इसके अलावा अगर आप लोगों को अपनी वेबसाइट तक भेजना चाहते हैं तो अपने लैंडिंग पृष्ठ (वेबसाइट का वह पेज जो क्लिक करने के बाद लोगों को सबसे पहले दिखेगा) को सही से सेट करें। उसे आकर्षक और आसान बनाएँ।
- कीवर्ड रीसर्च करें –
अगर आप गूगल में विज्ञापन लगाना चाहते हैं तो कीवर्ड शोध जरूर करें। यह पता लगाएँ कि लोग आपके बिजनेस के विषय से संबंधित किन-किन चीजों को ढूंढते हैं और किस तरह से ढूंढते हैं।
- अपना बजट निर्धारित करें –
आप अपने बिजनेस को डिजिटल रूप से बाजार करने में कितना पैसा खर्च करना चाहते हैं यह ठीक से निर्धारित करें। साथ ही साथ इस बारे में भी निश्चित रहे कि आप अपना विपणन अभियान कितने दिन तक चलाना चाहते हैं।
- एड लगाएँ –
सातवाँ और सबसे महत्वपूर्ण कदम है विज्ञापन लगाना। अपने विज्ञापनों को अच्छी तरह से अनुकूलित करें। उन्हें आकर्षक रखें। कॉपी राइटिंग पर विशेष ध्यान दें।
- विश्लेषण करें –
कई लोग बस पर विज्ञापन लगाकर छोड़ देते हैं और अच्छे नतीजे आने का इंतज़ार करते हैं। लेकिन ऐसा नहीं होता। विज्ञापन लगाने के बाद हमें अपने कैंपेन को ट्रैक भी करना होता है। उसके आधार पर यह विश्लेषण भी करना होता है कि क्या हम सही तरीके से काम कर रहे हैं। अगर नहीं तो कहाँ पर हमें बदलाव करने की जरूरत है। कहाँ पर चीजों को बेहतर बनाया जा सकता है। इस तरह चीजों का विशेषण करने से हम अपने मार्केटिंग अभियान को बेहतर बना सकते हैं। इन को सही से फॉलो करके आप अपने मार्केटिंग अभियान को सफल बना सकते हैं कदम दूर है।
Digital marketing कोर्स कौन कर सकता हैं
अक़्सर यह सवाल लोगों के मन मे आता है किडिजिटल मार्केटिंग कोर्स कौन कर सकता हैं और क्या यह मेरे लिए हैं तो हम आपको बता दें कि अगर आप क्रिएटिव हो औऱ कंप्यूटर का ज्ञान रखते है तो आप डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं।
जैसे कि हमने आपको पहले ही बोला है कि जैसे-जैसे इंटरनेट का विस्तार होता जा रहा है वैसे-वैसे इंटरनेट से डिजिटल मार्केटिंग करने के नये-नये तरीक़े बढ़ते जा रहे हैं इसलिए डिजिटल मार्केटिंग एक बहुत बड़ा फील्ड है जिसमें समय के साथ चीजों में बदलाव सँभव हैं।
इसलिए एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट बनाने के लिए आप मे कुछ विशेष बातों का होना आवश्यक हैं ताकि आप डिजिटल क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकें।
सीखनें का जनून
इंटरनेट की दुनिया मे चीजें बदलती रहती हैं जिसका सबसे बड़ा उदाहरण गूगल द्वारा
अस इ ओ में समय-समय पर बदलाव किया जाता हैं जिसे सर्च इंजन के अलोगरिथम के काम करने के तरीकों में बदलाव आता हैं इसलिए हमेशा डिजिटल मार्केटिंग में इन्ह अपडेट से अवगत औऱ सीखतें रहने का जनून बहुत आवश्यक हैं।
क्योंकि ऐसा बहुत बार देखा गया है कि जैसे ही गूगल द्वारा अल्गोरिथम अपडेट किया जता हैं तो उसे बहुत सारी वेबसाइट सर्च रैंकिंग से गायब हो जाती हैं जिसे आपके ऑनलाइन बिज़नेस पर प्रभाव पड़ता हैं